Search

रिम्स प्रबंधन ने बनाई जांच टीम, कैंटीन संचालक से पूछताछ जारी

Ranchi : रिम्स की प्रथम वर्ष की पीजी छात्रा, जो प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में ड्यूटी पर कार्यरत थीं, बीती रात अचानक अस्वस्थ हो गईं. गंभीर अवस्था में उन्हें आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्रा ने ऑर्थो विभाग के समीप स्थित कैंटीन से मंगाई गई चाय का सेवन किया था, जिसका स्वाद और गंध असामान्य थी. चाय पीने के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Uploaded Image

 

वर्तमान में छात्रा वेंटिलेटर पर हैं और चिकित्सकों ने अगले 48 घंटे को उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है. चिकित्सकीय दृष्टिकोण से यह मामला विषाक्तता से संबंधित प्रतीत हो रहा है.

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता औषधि विभागाध्यक्ष कर रहे हैं. समिति में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष और एफएमटी विभाग से डॉ. भूपेंद्र सिंह (टॉक्सिकोलॉजिस्ट) को भी शामिल किया गया है.

 

प्रकरण की सूचना बरियातू थाना को दी गई है. प्रबंधन की ओर से दोनों कैंटीन को बरियातू थाना पुलिस की उपस्थिति में सील किया गया है. कैंटीन संचालक अन्नपूर्णा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और रात में ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp