Search

रिम्स में हीमोफीलिया ट्रीटमेंट सेंटर की जांच के आदेश, अनियमितता व वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों पर कार्रवाई की तैयारी

Ranchi : रिम्स स्थित हीमोफीलिया ट्रीटमेंट सेंटर (HTC) में अनियमितताओं, वित्तीय गड़बड़ियों और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर रिम्स प्रबंधन ने जांच के आदेश जारी किए हैं. हीमोफीलिया रोगियों और उनके परिजनों द्वारा इस संबंध में एक विस्तृत प्रतिवेदन निदेशक को सौंपा गया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

 

रिम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपों की जांच एक निर्धारित समिति द्वारा कराई जाएगी. यदि जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. निदेशक ने कहा है कि यह जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

रिम्स निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जांच के दौरान यह सत्यापित किया जाए कि हीमोफीलिया ट्रीटमेंट सेंटर को जो स्थान उपलब्ध कराया गया था, क्या उसकी स्वीकृति तत्कालीन निदेशक के कार्यकाल में शासी परिषद (GB) से प्राप्त की गई थी या नहीं.

 

गौरतलब है कि रिम्स परिसर में संचालित यह हीमोफीलिया ट्रीटमेंट सेंटर किसी बाहरी संस्था द्वारा संचालित किया जाता है. इसके संचालन के लिए वर्ष 2016 में रिम्स की ओर से स्थान उपलब्ध कराया गया था.

 

प्रबंधन ने कहा है कि जांच के निष्कर्ष आने तक पूरे मामले पर नजर रखी जाएगी और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सीय सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp