Search

वैश्य मोर्चा का राजभवन मार्च स्थगित, 20 को नई रणनीति की घोषणा

Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने 13 नवंबर को प्रस्तावित राजभवन मार्च को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है. यह जानकारी वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने दी. उन्होंने बताया कि हीरानाथ साहू सहित वरिष्ठ साथियों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है.

 

मोर्चा की ओर से गांव-गांव और कस्बों में पर्चा वितरण अभियान चलाया जा रहा था. साथ ही मोरहाबादी मैदान में तैयारी भी शुरू हो चुकी थी. अनुमंडलाधिकारी (रांची) से धरना-प्रदर्शन की अनुमति भी प्राप्त कर ली गई थी.

 

महेश्वर साहू ने कहा कि प्रशासनिक कारणों से मार्च स्थगित करना पड़ा, लेकिन यह सिर्फ अस्थायी निर्णय है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे लिए भी सम्मान का दिन है, इसलिए हमने आंदोलन को फिलहाल टालने का निर्णय लिया है.

 

अब मोर्चा की केंद्रीय समिति 20 नवंबर को बैठक कर अगली रणनीति और कार्यक्रम की घोषणा करेगी. संगठन ने साफ किया है कि वैश्य समाज के अधिकार और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी और जल्द ही नई तारीख के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp