Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) प्रबंधन के संज्ञान में यह मामला आया है कि BookMyShow पोर्टल पर 4 फरवरी और 7 फरवरी 2026 को प्रस्तावित दो कार्यक्रमों का आयोजन स्थल RIMS Auditorium दर्शाया गया है. रिम्स प्रबंधन ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बताया है.
प्रबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उक्त दोनों तिथियों के लिए न तो RIMS Auditorium की कोई बुकिंग की गई है और न ही इन कार्यक्रमों से रिम्स का कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध है. बिना किसी पूर्व अनुमति के RIMS Auditorium को आयोजन स्थल के रूप में प्रदर्शित करना अनधिकृत और नियमों के विरुद्ध है.
बताया गया है कि इस संबंध में रिम्स प्रबंधन द्वारा BookMyShow को औपचारिक शिकायत ई-मेल भेजी जा रही है, ताकि पोर्टल पर दी गई त्रुटिपूर्ण जानकारी को शीघ्र दुरुस्त किया जा सके. संबंधित कार्यक्रमों के नाम BookMyShow पर Anubhav Singh Bassi और Acharya Prashant से जुड़े हुए दर्शाए गए हैं, जिससे आम लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
चूंकि इन कार्यक्रमों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही प्रारंभ हो चुकी है, इसलिए रिम्स प्रबंधन ने जनहित में यह सार्वजनिक सूचना जारी की है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता किसी भी प्रकार के भ्रम, असुविधा या आर्थिक नुकसान का शिकार न हो.
रिम्स प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आयोजन स्थल की जानकारी की स्वयं पुष्टि अवश्य कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment