Search

'Rise and Fall':  ब्रेकफास्ट की टेबल पर मचा बवाल, आकृति ने अर्जुन- अहाना को सुनाई खरी-खोटी

Lagatar desk : टीवी रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों अपने दिलचस्प ड्रामा और ट्विस्ट की वजह से लगातार सुर्खीयो में बना हुआ है. शो की टीआरपी भी टॉप 10 में बनी हुई है.हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है. ताजा एपिसोड में ब्रेकफास्ट टेबल पर जबरदस्त बहस छिड़ गई, जब आकृति नेगी ने अर्जुन बिजलानी और अहाना कुमरा को जमकर फटकार लगा दी.

 

 

 

ब्रेकफास्ट के दौरान हुआ विवाद

 

इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अहाना ने ब्रेकफास्ट के लिए सभी को एक साथ बुलाया. इसी दौरान उन्होंने आकृति की आदतों पर टिप्पणी करते हुए कहा-हे भगवान, ये लड़की कभी थैंक यू, प्लीज या सॉरी नहीं कहती.इस पर अर्जुन बिजलानी ने भी सहमति जताते हुए कहा-वह सिर्फ दिखावे की मुस्कान देती है और फिर उल्टी-सीधी बातें करती है.इसके बाद अहाना ने तंज कसते हुए कहा कि आकृति शायद किसी न्यूज चैनल में काम करने के लिए ज्यादा फिट होंगी.

 

गुस्से में फूटी आकृति की भड़ास

 

अहाना की बातें जब आकृति के कानों तक पहुंचीं तो वह आगबबूला हो गई. उन्होंने मौके पर ही दोनों को जमकर खरी-खोटी सुना दी. बाद में आकृति ने साथी कंटेस्टेंट अनाया बांगर से बातचीत में अपनी भावनाएं जाहिर की. उन्होंने कहा-मैं असल जिंदगी में बहुत अलग हूं यार. जो कल हुआ, वो सब मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. कभी-कभी माफी मांगने का मन होता है लेकिन कुछ बातें इतनी बुरी लगती हैं कि रुक जाती हूं.अनाया ने भी आकृति का समर्थन किया और कहा कि बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया.

 


अर्जुन बिजलानी को मिला जनता का साथ

 

बता दें कि अर्जुन बिजलानी हाल ही में नॉमिनेशन की रेस में शामिल थे, लेकिन जनता के वोटों की बदौलत वे शो से बाहर नहीं हुए. इसके बाद से ही उनका व्यवहार थोड़ा आक्रामक हो गया है. वह पहले भी बाली और आकृति से बहस करते नज़र आ चुके हैं.

 

क्या बढ़ेगा शो में टेंशन का लेवल

हर गुजरते एपिसोड के साथ 'राइज एंड फॉल' में तनाव और टकराव बढ़ता जा रहा है. दर्शकों को अब इंतजार है कि इस तकरार का क्या असर शो के आगे के गेमप्ले पर पड़ेगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp