Search

Rise and Fall : धनश्री -अरबाज़ पटेल की दोस्ती में आई दरार, गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली बनी वजह

Lagatar desk : रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में शामिल कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते रिश्ते, विवाद और टकराव दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. हाल ही में शो में एक नया मोड़ तब आया जब अरबाज़ पटेल और धनश्री वर्मा की दोस्ती में दरार आती दिखाई दी.

 

निक्की तंबोली की एंट्री बनी विवाद की वजह

बीते एपिसोड में अरबाज़ पटेल की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने शो में एंट्री ली. आते ही उन्होंने धनश्री पर कई गंभीर आरोप लगाए और उन्हें शो की सबसे नापसंद प्रतियोगी तक कह डाला. निक्की ने अरबाज़ को स्पष्ट तौर पर कहा कि,धनश्री पर भरोसा मत करो.निक्की की इस सलाह के बाद शो में माहौल और तनावपूर्ण हो गया. अरबाज़ और धनश्री के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली.

 

धनश्री-अरबाज़ की दोस्ती में दरार

तनाव की शुरुआत तब हुई जब अरबाज़ ने धनश्री के हगिंग स्टाइल पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा,तुम सीधे जाकर अर्जुन और आरुष को गले लगाती हो, क्या जरूरी है ऐसा करना?इसके जवाब में धनश्री ने स्पष्ट किया,मैं कभी साइड हग नहीं करती, सबको सामने से ही गले लगाती हूं.इस पर अरबाज़ ने उनसे कहा कि अब से वह सिर्फ साइड हग करें. इसी मुद्दे से दोनों के बीच की स्थिति बिगड़ने लगी.

 

निक्की तंबोली के आरोपों से बढ़ा टकराव

निक्की तंबोली की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने कहा,मैं हमेशा अरबाज़ के साथ खड़ी रही हूं. वो खुद कहते हैं कि मैं ओपन हूं, तो अब ये मुंहफट कहां से हो गई जब अरबाज़ ने निक्की की बातों को नजरअंदाज करने की सलाह दी, तो धनश्री का गुस्सा और भड़क गया. उन्होंने कहा,मेरी मां ने कभी आपके खिलाफ कुछ नहीं कहा. उन्होंने आपसे पर्सनली बात भी नहीं की है.स्थिति तब और बिगड़ गई जब धनश्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा,मेरी मां की तुलना अपने किसी दूसरे रिश्ते से कभी मत करना.

 

क्या टूट जाएगी ये दोस्ती?

शो में अरबाज़, निक्की और धनश्री के बीच का यह ट्रायंगल अब दर्शकों के लिए दिलचस्प होता जा रहा है. फैंस के मन में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या धनश्री और अरबाज़ की दोस्ती इस टकराव के बाद बच पाएगी? या निक्की की एंट्री से रिश्ता पूरी तरह बदल जाएगा?

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp