Search

कपड़ों की बढ़ती कीमतों से बदला शॉपिंग का ट्रेंड, V-Mart-Zudio जैसी स्टोर बनी लोगों की नई पसंद

Ranchi: शहर में ब्रांडेड कपड़ों की कीमतें तो पहले से ही ज्यादा थीं, लेकिन अब इसका प्रभाव स्थानीय बाजारों पर भी साफ दिखने लगा है. पोताला बाजार, शास्त्री बाजार और सैनिक बाजार जैसे लोकप्रिय मार्केट में कपड़ों के दाम पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. 

 

इन बाजारों में सर्दियों के कपड़ों की कीमतें फिक्स्ड होती हैं, जिनकी शुरुआत अब 2000 रुपये से होती है. इससे आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और खरीदारों के लिए बजट संभालना मुश्किल हो रहा है.

 

बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग अब जेब हल्की न पड़े, ऐसे विकल्पों की तलाश में जुट गए हैं. इसी कारण से शहर के किफायती शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसे V-Mart, Citi Style, Vishal Mega Mart और zudio ग्राहकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इन स्टोर्स में 500 से 1000 रुपये के बीच मॉडर्न और ट्रेंडी कपड़ों की बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिसकी वजह से यहां पहले से ज्यादा भीड़ उमड़ रही है.

 

ग्राहकों का कहना है कि ब्रांडेड शोरूम और स्थानीय बाजारों में लगातार बढ़ती कीमतों ने उनकी फैमिली बजट को बिगाड़ दिया है. ऐसे में वे उन स्टोर्स का रुख कर रहे हैं, जहां कम दाम में ज्यादा और बेहतर विकल्प मिल सकें.

 

किफायती दरों और ट्रेंडी कलेक्शन के कारण ये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वर्तमान समय में फैशन पसंद करने वाले आम ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp