Lagatar desk : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार का अंतिम संस्कार आज 29 जनवरी को विद्या प्रतिष्ठान मैदान, बारामती में हुआ. उनके दोनों बेटे जय पवार और पार्थ पवार ने उन्हें मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे विद्या प्रतिष्ठान परिसर से शुरू हुई और शहर से होकर गुजरी ताकि लोग पवार को श्रद्धांजलि दे सकें. उनके पार्थिव शरीर को एक सजे हुए रथ में रखा गया था, जिस पर फूलों के साथ उनकी तस्वीर और ‘स्वर्गीय अजितदादा पवार अमर रहें’ लिखा हुआ बोर्ड लगाया गया था. अंतिम संस्कार समारोह सुबह 11 बजे संपन्न हुआ.
#WATCH | Actor Riteish Deshmukh attends the last rites of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, in Baramati pic.twitter.com/rV0Klhfl6v
— ANI (@ANI) January 29, 2026
रितेश देशमुख और अन्य हस्तियां शामिल
अंतिम संस्कार में भारी भीड़ के बीच एक्टर रितेश देशमुख भी पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर अजित पवार को श्रद्धांजलि दी. एक दिन पहले ही रितेश ने उनके निधन पर उन्हें ‘दादा’ कहकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी.इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. नारा लोकेश, साउथ अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण के दामाद हैं.
विमान दुर्घटना में हुआ निधन
अजित पवार का मृत्यु कारण विमान दुर्घटना था. वे बारामती में जिला परिषद चुनाव के लिए एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे. इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शंभावी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी मारे गए. उनके शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment