Search

बरुण सोबती -मोना सिंह की ‘कोहरा सीजन 2’ का ट्रेलर आउट, OTT पर होगी रिलीज

Lagatar desk : बरुण सोबती और मोना सिंह की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कोहरा’ का  सीक्वल, ‘कोहरा सीजन 2’ रिलीज के लिए तैयार है. यह सीरीज 11 फरवरी को  ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका 2 मिनट 13 सेकेंड का ट्रेलर जारी किया है, जो पंजाब के दलेरपुरा में हुई एक महिला की बेरहम हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.

 

 

कहानी और किरदार


सीजन 2 में बरुण सोबती एक बार फिर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरूंडी का किरदार निभा रहे हैं.उनका ट्रांसफर दलेरपुरा हुआ है, जहां उनकी नई बॉस मोना सिंह, यानी सब-इंस्पेक्टर धनवंत कौर हैं. 

 

कहानी की केंद्रीय पात्र प्रीत बाजवा (पूजा भमर्रा) की हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रहस्य गहराते हैं और कई पुराने दबे राज़ सामने आते हैं.

 

अमरपाल और धनवंत ना सिर्फ कातिल तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, बल्कि अपनी निजी परेशानियों और द्वंद्व से भी जूझते नजर आते हैं. प्रीत के परिवार और करीबियों में शक की सुई घूमती है, जिसमें उसका पति भी शामिल है, जिसका किरदार रणविजय सिंघा ने निभाया है.

 

पंजाबी-हिंदी मिक्स डायलॉग्स और जमीनी जुड़ाव


‘कोहरा सीजन 2’ में भी डायलॉग्स का पंजाबी-हिंदी मिक्स इस्तेमाल किया गया है, जो कहानी और उसके परिवेश के साथ पूरी तरह मेल खाता है. इस सीरीज के क्रिएटर और राइटर हैं गुंजित चोपड़ा, डिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा.

 

डायरेक्शन और प्रोडक्शन


सीरीज का डायरेक्शन सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने किया है. इसे सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थारवानी ने प्रोड्यूस किया है.

 

कलाकारों की बातें


बरुण सोबती कहते हैं, इस सीजन में अमरपाल गरूंडी का किरदार ज्यादा आत्म-विश्लेषी है. वह नई शुरुआत के साथ उम्मीद बांधता है, लेकिन कोहरा जैसी दुनिया में अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता. इस बार रहस्य और किरदारों की जटिलता अधिक है.

 

मोना सिंह कहती हैं, धनवंत कम बोलने वाली, लेकिन मजबूत इरादों वाली अफसर है. वह लगातार नुकसान, जिम्मेदारी और खुद को साबित करने की चुनौती से जूझ रही है. इसे निभाने के लिए संयम की जरूरत थी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp