Search

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सड़क हादसा, चार महिला समेत 14 लोगों की मौत

Mathura/Nagpur : ब्रजभूमि मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत होने की खबर है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा माइल स्टोन 68 के पास हुआ है. खबरों के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर एक वैगनआर कार और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हुई. इसमें कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में कार में सवार तीन पुरुष, तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति और एक बालक गंभीर रूप से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार लोग हरदोई से दिल्ली की ओर जा रहे थे. उन्हें वहां शादी समारोह में शामिल होना था. इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/owaisi-jumped-in-the-survey-case-of-gyanvapi-masjid-said-this-is-a-violation-of-law-the-court-is-opening-the-way-for-anti-muslim-violence/">ज्ञानवापी

मस्जिद सर्वे मामले में कूदे ओवैसी, कहा, यह कानून का उल्लंघन है, कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रहा

सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज कराये जाने के निर्देश दिये हैं. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leader-tejinder-pal-singh-bagga-reached-home-attacket-at-kejriwal-said-we-will-not-be-afraid/">भाजपा

नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा घर पहुंचे, केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, हम डरेंगे नहीं

नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

उधर महाराष्ट्र से भी हादसे की खबर आयी है. नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. हादसा उमरगांव के पास होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार एक टवेरा एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जिसमें टवेरा सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. शुक्रवार की रात साढे दस बजे के करीब टवेरा उमरेड से नागपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान उमरगांव के पास टवेरा की टक्कर ट्रक से हो गयी.. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टवेरा के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल है. सभी आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-may-7-big-action-against-pooja-singhal-hemants-open-letter-to-modi-kasturbas-students-corona-infected/">सुबह

की न्यूज डायरी।।सात मई।।पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।।हेमंत का मोदी को खुला पत्र।।कस्तूरबा की छात्राएं कोरोना संक्रमित।।झारखंड में तूफान के प्रभाव की आशंका।।समेत कई खबरें और वीडियो।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp