Search

पलामू में सड़क सुरक्षा माह: बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वालों को माला पहना पढाया नियमों का पाठ

Medininagar : पलामू जिले में 1 से 31 जनवरी तक “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम पर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर के छह मुहान चौक पर ट्रैफिक पुलिस व जिला परिवहन विभाग ने अनोखे तरीके से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. 

 

इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों व बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले चालकों को गेंदा फूल की माला पहनाकर नियमों का पाठ पढ़ाया गया. वहीं, जो बाइक सवार हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे थे, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. जिला परिवहन कार्यालय से जुड़े सड़क सुरक्षा सदस्यों व ट्रैफिक प्रभारी सतेंद्र दुबे ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.

 

नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

पलामू डीसी समीरा एस ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत अभी जागरूकता के लिए फूल देकर आमजनों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करता है, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. डीसी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp