Search

गोमिया स्टेशन जाने वाली सड़कें खराब, जीर्णोद्धार की मांग

Bermo: गोमिया स्टेशन जाने वाली सभी सड़कों की हालत जर्जर है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन जाने में काफी परेशानी होती है. लेकिन रेल प्रशासन इससे अनजान है.

स्टेशन जाने के लिए चार मार्ग हैं

बता दें कि गोमिया स्टेशन जाने के लिए चार मार्ग हैं. एक बैंक मोड़ से स्टेशन, दूसरा धुर्वा मोड़ से, तीसरा कोठीटांड़ से और चौथा गोमिया सिनेमा हॉल से होकर रास्ता है. सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि  पैदल चलना भी मुश्किल है. इस संबंध में माकपा गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल को एक पत्र लिखा है. इसमें सड़क का जीर्णोद्धार करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि गोमिया रेलवे स्टेशन जाने वाले चारों दिशाओं की सड़कों का जीर्णोद्धार जरूरी है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-22-cyber-criminals-recovered-27-mobiles/">देवघर

पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 27 मोबाइल बरामद
कहा कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन औद्योगिक क्षेत्रों से घिरा है. गोमिया प्रखंड मुख्यालय और बेरमो अनुमंडल मुख्यालय का यह एक बड़ा रेलवे स्टेशन है. गोमिया रेलवे स्टेशन जाने के लिए चारों दिशाओं में सड़कें हैं, लेकिन इनदिनों काफी जर्जर हो चुकी हैं. बरसात के दिनों में इस सड़क से लोगों का पैदल भी जाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर गोमिया स्टेशन जाने वाली सड़कों का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो इस मार्ग में कभी भी दुर्घटना हो सकती है और जानमाल का नुकसान हो सकता है. अगर अविलंब स्टेशन जाने वाली इन सभी सड़कों का निर्माण नही किया गया तो माकपा आंदोलन करने पर विवश होगी. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/state-government-gift-ministers-officers-now-you-will-be-able-to-buy-mobiles-up-to-rs-40000-resolution-issued/">राज्य

सरकार का तोहफा : अब 40,000 रुपये तक का मोबाइल खरीद सकेंगे मंत्री-अफसर, संकल्प जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp