Search

धनबाद में 6 करोड़ की डकैती की योजना नाकाम, चार गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में करीब 6 करोड़ रुपये की डकैती की साजिश रच रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन स्मार्ट फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. यह जानकारी धनबाद के सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बैंक मोड़ थाना में प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बैंक मोड़ क्षेत्र की एक फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बना रहे हैं.सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए फाइनेंस कंपनी में घुसने से पहले ही चारों अपराधियों को धर दबोचा.पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात गुड्डु उर्फ ओमप्रकाश प्रसाद के कहने पर धनबाद पहुंचे थे. ओ प्रकाश इस समय पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है. इस साजिश में शामिल गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को बिहार पुलिस ने धनबाद आने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया.

सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. अगस्त 2023 में इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सेनको गोल्ड ज्वेलरी शॉप से लगभग 8 करोड़ रुपये के आभूषण की डकैती की थी. उस डकैती का मास्टरमाइंड गुड्डु उर्फ ओमप्रकाश ही था.गिरोह का एक और प्रमुख सदस्य करमजीत सिंह सिद्ध जो हाल ही में गिरफ्तार हुआ है जो कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp