Lagatar desk : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज को आज 28 जुलाई को दो साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.
करण जौहर की निर्देशन में वापसी
साल 2023 में रिलीज़ हुई इस फिल्म से करण जौहर ने एक लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की थी. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. साथ ही फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.
धर्मा प्रोडक्शंस ने पोस्ट कर जताया आभार
फिल्म की दूसरी वर्षगांठ पर धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. कैप्शन में लिखा गया इस तरफ सिर्फ ऑल वाला प्यार.प्यार, हंसी, परिवार और भावनाओं से भरी एक कहानी का जश्न -‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को हुए दो साल.पोस्ट के साथ फिल्म के कुछ स्पेशल मोमेंट्स को भी शेयर किए गए.
धर्मेंद्र और शबाना आज़मी का किसिंग सीन रहा चर्चा में
फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आज़मी के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. यह सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का केंद्र बना.
संस्कृति और रिश्तों की कहानी है 'रॉकी और रानी
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक ड्रामा है जो पंजाबी और बंगाली परिवारों के बीच के सामाजिक और सांस्कृतिक अंतर को दिखाती है. रणवीर सिंह का किरदार रॉकी, एक खुले विचारों वाला अमीर पंजाबी लड़का है, जबकि आलिया भट्ट की रानी, एक बुद्धिजीवी बंगाली लड़की हैं. दोनों के मतभेदों के बावजूद वे एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर रहा सफल प्रदर्शन
फिल्म ने 11.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. भारत में कुल नेट कलेक्शन -153.55 करोड़ ,वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 357.5 करोड़ फिल्म की लागत 150 करोड़ .यह फिल्म हिट रही और दर्शकों ने इसे थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी पर भी खूब पसंद किया.
कहां देखें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है या दोबारा देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment