Rohtas : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ऑटो के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रहा था. तभी नोखा थाना क्षेत्र के पास यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
मृतकों की पहचान बिक्रमगंज के करमैनी खुर्द गांव के निवासियों के रूप में हुई है. इनमें एक का नाम श्रीकांत प्रसाद बताया गया है. जबकि अन्य दो मृतक उनके रिश्तेदार हैं.
घायलों को वाराणसी रेफर
हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को पहले सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
स्कॉर्पियो चालक की तलाश
इधर घटना की सूचना मिलते ही नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment