Search

पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक जल प्रबंधन में योगदान के लिए रोटेरियन रथिन भद्र सम्मानित

Ranchi :  रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ ने एवीएन ग्रैंड में वर्ष 2026 की प्रथम बैठक आयोजित की, जिसमें रोटेरियन रथिन भद्र को पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक जल प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

 

रथिन भद्र को यह सम्मान भूजल संरक्षण, वर्षा जल के वैज्ञानिक संचयन, जल संवर्धन और सतत जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए नवाचारपूर्ण और जनहितकारी कार्यों के लिए दिया गया. 

 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रथिन भद्र द्वारा किए जा रहे कार्य पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने, जल सुरक्षा को मजबूत करने और समाज में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 

 

उनके इस प्रयास से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में जल संकट से निपटने में मिली है. वहीं रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ ने कहा कि क्लब की ओर से हमेशा समाजहित में निःस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाता है.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp