Search

वोट चोरी पर रार जारी, भाजपा का आरोप, पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर, खेड़ा ने पलटवार किया

New Delhi :  भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी द्वारा बार बार मोदी सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाने को लेकर पलटवार किया है. कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी, वोट चोरी चिल्लाते हैं,. लेकिन यह बताना भूल जाते हैं कि  उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था.

 

 

 

 

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब यह नयी खबर आयी है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं. ये नंबर जंगपुरा और नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के हैं,  जो पूर्वी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं.

 

भाजपा ने कहा कि पवन खेड़ा गांधी परिवार से अपनी नज़दीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार मतदान किया, जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है. 
 अमित मालवीय ने  कहा, पवन खेड़ा बिहार में मतदाताओं को गुमराह करने, मतभेद पैदा करने और भारत की मज़बूत चुनावी प्रक्रिया को कमज़ोर करने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

 

श्री मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अभी तक बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के बारे में लगाये गये फ़र्ज़ी आरोपों की जांच की मांग के लिए शपथ पत्र पर औपचारिक शिकायत भी दर्ज नहीं की है. हमें यह तो बताने की ज़रूरत नहीं कि सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र में गड़बड़ी के आरोपों वाले मामले को पहले ही खारिज कर चुका है.

 

अमित मालवीय ने कहा कि सच तो साफ़ दिखता है कि कांग्रेस खुद पूरी तरह से वोट चोर है. इसलिए वे सबको एक ही ब्रश से पैंट करने की कोशिश कर रहे हैं.  भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बहुत लंबे समय से  उन्होंने(राहुल गांधी) हमारी चुनावी व्यवस्था को विकृत किया है, अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैध बनाकर जनादेश चुराया है.  अब उन्हें चिंता हो गयी है कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गयी विशेष गहन समीक्षा(SIR) उन्हें और बेनकाब कर देगी .अब समय आ गया है कि भारत को यह एहसास हो कि राहुल गांधी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं.

 

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के मीडिया हेड पवन खेड़ा के पास दो एपिक नंबर हैं... XHC1992338, जो विधानसभा जंगपुरा का है.  SJE0755967, जो विधानसभा 40 का है. कहा कि    राहुल गांधी के करीबी(पवन खेड़ा) वोट धांधली में संलिप्त हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि  Representation of Peoples Act 1951, Section 62, Subclause 2 ये कहता है कि कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा विधानसभा में वोट नहीं डाल सकता है.  राहुल गांधी की पार्टी के मीडिया हेड पवन खेड़ा असली चोर है.


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा के आरोपों पर कहा,  यही सवाल तो हम चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर उठा रहे हैं. कहा कि यह सूची भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग दोनों के पास है. कांग्रेस बार-बार यह सूची  मांग रही है,  लेकिन हमें नहीं दी जाती. पवन खेड़ा ने कहा कि  मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि मेरी जगह नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कौन वोट डाल रहा है. श्री खेड़ा ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की, 


 पवन खेड़ा ने कहा,  मैं 2016 में पहली जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो गया था. मैंने वहां से अपना नाम कटवाने की प्रक्रिया पूरी की थी, लेकिन अब तक मेरा नाम क्यों नहीं कटा है?  कहा कि  राहुल गांधी 7 अगस्त से लगातार आयोग तो चुनौती दे रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सैकड़ों-हजारों नाम हैं, जिनका दुरुपयोग किया जा रही है.  पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि एसआईआर (SIR) के तहत भाजपा के लोग ऐसी गलतियों को वैध बना रहे हैं. इसलिए हम एसआईआर का विरोध कर रहे हैं.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp