Search

कोरोना को लेकर भोजुडीह स्टेशन पर RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

अभियान टीम ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी

Dhanbad: कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं बल की टीम द्वारा भोजुडीह रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. निरीक्षक मुकेश कुमार के दिशानिर्देश में ट्रेन संख्या 08006 में यह अभियान चलाया गया.

इस दौरान यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने कहा गया. उन्हें हाथ की सफाई, सेनिटाइजर और मास्क उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने कहा गया. कहा कि गाइडलाइन का पालन करने के बाद हम सभी कोरोना को हरा सकते हैं.

यात्रियों को दिया मास्क

इस दौरान अभियान टीम ने यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया. उन्हें उपयोग करने का सही तरीका बताया गया. साथ ही यह विश्वास दिलाया गया की रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है. इसलिए इसमें सभी सहयोग दें.

Follow us on WhatsApp