Search

1.74 लाख करोड़ का घोटाला, सुब्रतो रॉय परिवार के खिलाफ ईडी ने PMLA  कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

 Kolkata : सहारा इंडिया ग्रुप को लेकर एक अहम खबर आयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुब्रतो रॉय के परिवार सहित ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ कोलकाता के PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

 

 मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. चार्जशीट में सुब्रतो रॉय की पत्नी सपना, बेटा सुशांतो रॉय, जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम समेत अन्य आरोपी शामिल हैं.  खबर है कि ईडी  फरार बताये गये बेटे के खिलाफ NBW जारी कराने की तैयारी कर रही है.

 

आरोप है कि सहारा इंडिया ग्रुप ने 1.74 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हाई रिटर्न के नाम पर किया. करोड़ों निवेशकों से पैसे जुटाये गये. लेकिन आरोपियों ने निवेशकों का पैसे नहीं लौटाये. 


 
ईडी की चार्जशीट के अनुसार सहारा इंडिया ग्रुप के संस्थापक सुब्रतो रॉय जनता के बीच सुरक्षित निवेश का भरोसेमंद चेहरा बने रहे. गांव-गांव तक उनके एजेंट फैल गये थे.  

 

भरोसा कायम होने पर करोड़ों लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सहारा की स्कीमों में लगायी. लेकिन अंतत:  भरोसा टूट गया और बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया. 

 

सहारा ग्रुप पर ED का एक्शेन, 1.74 लाख करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दर्ज, सुब्रतो रॉय की पत्नी-बेटा मुख्य  आरोपी

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp