Search

RSS ने शुरू की ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की सेवा, दवा और डॉक्टरी परामर्श भी उपलब्ध

Palamu: पलामू में 13 दिनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की मदद में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में RSS ने ऑक्सीजन जेनरेट करने वाले ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की भी सेवा सोमवार से शुरू कर दी है. वैसे मरीज जिनको ऑक्सीजन सिलेंडर या ऑक्सीजन तुरन्त नहीं मिली पा रहा वे यहां से संपर्क करके ऑक्सीजन ले सकते हैं. इसका उपयोग करते हुए मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में सुविधा रहेगी. मेदिनीनगर संघ कार्यालय में इस सेवा की शुरुआत हुई.

इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा आर्सेनिक-30 दवा का वितरण भी किया जा रहा है. आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरण पत्र के साथ निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जा रहा है.सेवा कार्य में लगे स्वयंसेवकों के बीच पीपीई किट, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स और मास्क आदि का वितरण भी किया गया. इस मौके पर पलामू के विभाग प्रचारक सत्य प्रकाश, लातेहार के जिला प्रचारक अचल जी, गढ़वा के नगर प्रचारक हरि गोविंद, विशाल, हर्षित और सतीश समेत आरएसएस के कई सद्स्य मौजूद रहे.

पलामू प्रमंडल में मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन

  • ब्लड और बेड की व्यवस्था - सतेंद्र (94713 42901)
  • ऑक्सीजन और कॉन्सेंट्रेटर की व्यवस्था- विशाल (7352942554)
  • भोजन व्यवस्था - सतीश तिवारी ( 9102197636)
  • दवा व्यवस्था- राजीव रंजन पांडेय (9431343784) 

गढ़वा

  • ब्लड और बेड की व्यवस्था - विवेक सिन्हा (8709068219)
  • ऑक्सीजन और कॉन्सेंट्रेटर व्यवस्था- आशीष वैध (8102181244)
  • भोजन व्यवस्था - विशाल (7004971075)
  • दवा व्यवस्था- चंदन मेहता (7004450949)

लातेहार

  • ब्लड और बेड व्यवस्था- धर्मेंद्र (7488329803)
  • ऑक्सीजन और कॉन्सेंट्रेटर व्यवस्था- ओमकार (6299170100)
  • भोजन व्यवस्था- राजकुमार (767783191)

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp