Search

RU  वीसी ने मीडिया के समक्ष रखा अपना पक्ष, कहा - हम किसी जांच से नहीं भाग रहे

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के कार्यकाल के दौरान हुई कथित प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के आदेश राज्यपाल ने दिए हैं. इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करेगी. 


इसपर रांची विवि के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे किसी भी तरह की जांच से नहीं भाग रहे हैं. जांच हो जाए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. उन्होंने दावा किया कि उनके पास सभी कार्यों से संबंधित दस्तावेज, बिल और स्वीकृतियां मौजूद हैं.


विश्वविद्यालय के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए


कुलपति ने कहा कि जब उन्होंने विश्वविद्यालय का कार्यभार संभाला, तब यूनिवर्सिटी भवन की हालत बेहद जर्जर थी. उन्होंने तात्कालिक रूप से सुधारात्मक कदम उठाए, ताकि छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके.


 अब तक का क्या है घटनाक्रम


- राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यकाल के दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है.


- कुलपति पर आरोप: बिना टेंडर प्रक्रिया के निर्माण कार्य करवाने, शिक्षकों का स्थानांतरण दुर्भावना से प्रेरित होकर करने और नैक दौरे के नाम पर अनावश्यक सरकारी खर्च करने का आरोप है.


- कुलपति का पक्ष: कुलपति ने जांच का स्वागत किया है और कहा है कि उनके पास सभी कार्यों से संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं.


- जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार: समिति की रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि रांची विश्वविद्यालय में सच में कोई अनियमितता हुई है या नहीं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp