Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. वीडियो में रुबीना के प्रेग्नेंसी ऐलान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि यह सच है या सिर्फ प्रमोशनल वीडियो.
वीडियो में क्या है
हाल ही में रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साड़ी पहने कैमरे की ओर मुड़ती हैं और कहती हैं – मैं प्रेग्नेंट हूं. इसके बाद वीडियो अचानक खत्म हो जाता है. इस वीडियो में रुबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला को टैग नहीं किया और किसी भी तरह की स्पष्टीकरण नहीं दी.
फैन्स में कंफ्यूजन
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दो राय बन गई हैं. कुछ फैंस मान रहे हैं कि रुबीना वाकई प्रेग्नेंट हैं, जबकि कई लोग इसे शो या ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा मान रहे हैं. ऐसे मामलों में सेलेब्स अक्सर शादी और प्रेग्नेंसी जैसे शब्दों का इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए करते हैं. इस समय फैन्स का इंतजार है कि रुबीना खुद इस कन्फ्यूजन को स्पष्ट करें.
रुबीना और अभिनव की फैमिली
रुबीना दिलैक ने जून 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी. सितंबर 2023 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और दिसंबर 2023 में जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं. उनकी बेटियों के नाम जीवा और एधा हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment