Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में चल रहे संकट पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज्य में हो रही तबाही और उससे उनके परिवार पर पड़े प्रभाव के बारे में खुलकर बात की है.
शिमला में जन्मी और पली-बढ़ी रुबीना ने वीडियो में बताया कि भारी बारिश के कारण हिमाचल में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में भूस्खलन, पेड़ गिरने, बिजली और संचार व्यवस्था ठप होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं.
वीडियो में रुबीना कहती हैं
बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं हिमाचल को लेकर कुछ क्यों नहीं कह रही. लेकिन सच कहूं तो मेरे पास कहने को कुछ नहीं है. कुदरत के आगे इंसान बेबस हो जाता है. मेरे परिवार के लोग—मेरी बेटियां, माता-पिता और दादी-पिछले चार दिनों से हमारे फार्महाउस पर फंसे हुए हैं. तीन दिनों से उनके पास न बिजली है, न मोबाइल नेटवर्क, न ही पानी.उन्होंने आगे कहा कि वह और उनके पति अभिनव शुक्ला पिछले दो हफ्तों से हिमाचल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भूस्खलन और रास्तों की स्थिति के कारण यात्रा संभव नहीं हो पा रही है.
रुबीना ने भावुक होते हुए कहा
हम सुरक्षित हैं, लेकिन वहां जो लोग गुजर रहे हैं, उनके लिए हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं. 15 दिन पहले जब मैं गई थी, तभी थोड़ी राहत थी, लेकिन अब हालात फिर बिगड़ गए हैं.उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से एकजुट होकर मदद करने की अपील भी की.
अगर सोशल मीडिया के जरिए कोई फंड इकट्ठा किया जा रहा है या किसी को मदद की ज़रूरत है, तो मैं जरूर आगे आऊंगी. मेरा परिवार भी इस आपदा से जूझ रहा है, और मैं बस भगवान से यही दुआ करती हूं कि हम सभी इस स्थिति से सुरक्षित बाहर निकलें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment