Search

गुदड़ी चौक श्री श्री शिव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

Ranchi : लोअर थाना स्थित श्री श्री शिव मंदिर में मंगलवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इससे पहले श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का अनुपम श्रंगार किया. रंग बिरंगे फूलो से शिवलिंग को सजाया गया था.

 

पुजारी मनोज पाठक ने विधि विधान से पूजा पाठ किया. विशेष मंत्रोच्चारण किया. बाबा भोलेनाथ का भजन कीर्तन हुआ. मंदिर परिसर में बाबा भोले नाथ का पारंपरिक भजन प्रस्तुत की गई.

 


हवन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण

 

सावन का अंतिम पड़ाव और अंतिम सोमवारी के बाद भी शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना जारी है. गुदड़ी चौक श्री श्री शिव मंदिर में हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. शिवालयों के अधिकांश मंदिरों में रूद्राभिषेक जैसे प्रतिष्ठित पूजा पाठ हो रहा है. दिनचर्या में होने वाले पूजा पाठ लगातार हो रही है.

 

मंदिर पहाड़ी मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर अरगोड़ा, सुरेश्वर महादेव धाम चुटिया, लिंगेश्वर मंदिर चुनाभट्टा समेत अन्य शिवालयों में मंगलवार को भी शिवभक्तों की भीड़ ज्यादा देखी गई. मौके पर सुजित वर्मा, टिंकु वर्मा, रामवतार प्रसाद, दयानंद साहु, ज्योति कुमार वर्मा समेत अन्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp