Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित आईटीएम ग्लोबल स्कूल, तुरी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रुद्रांश शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रुद्रांश शर्मा ने दो पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.
यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई. जिसमें झारखंड स्केटिंग टीम ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में भाग लिया.
प्रतियोगिता के दौरान रुद्रांश शर्मा ने अपने बेहतरीन संतुलन, धैर्य और तकनीकी कौशल का परिचय दिया. शर्मा ने इन-लाइन रोड रेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं एकल स्केटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि राज्य के खिलाड़ी स्केटिंग जैसे खेल में भी राष्ट्रीय स्कूली स्तर पर स्वर्ण पदक जीत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड आज उभरते खिलाड़ियों को सशक्त मंच प्रदान कर रहा है और खिलाड़ियों को पूरी ईमानदारी, अनुशासन एवं लगन के साथ निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता है. रुद्रांश की इस सफलता में कोच/मैनेजर सुभाष यादव, राजेश राम एवं सुमित शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इस शानदार उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने रुद्रांश शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment