Ranchi: राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने 24 घंटे में बलि उरांव को रामगढ़ के जिला अभियंता की कुर्सी वापस दिलवायी. बलि उरांव से जिला अभियंता रामगढ़ का प्रभार वापस लेने का आदेश 31 जुलाई को जारी किया गया.
दूसरे दिन बलि उरांव को जिला अभियंता रामगढ़ का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया. हालांकि इस आदेश पर भी 31 जुलाई की तारीख दर्ज है. क्योंकि तबादले के मामले में मंत्री के अधिकार की यह आखिरी तारीख है.
बलि उरांव शुरू से ही मंत्री के कृपा पात्र रहे हैं. इसी वजह से वह दो जिला परिषद के जिला अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में रहे. उनके पास गुमला के अलावा रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता का अतिरिक्त प्रभार था. इससे पहले भी वह जिला अभियंता का प्रभार वापस लेने से संबंधित आदेश बदलवा चुके हैं.
पहला आदेश बदलवाने में उन्हें एक सप्ताह का समय लगा था. लेकिन दूसरा आदेश बदलवाने में सिर्फ 24 घंटा लगा. इससे इस बात की जानकारी मिलती है कि उनकी पहुंच अब पहले के मुकाबले ज्यादा हो गयी है.
इस खेल को समझने के लिए इन दोनों खबरों को पढ़ें...
बलि उरांव मूलतः पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने बलि उरांव की सेवा मिलने के बाद वर्ष 2023 में जिला परिषद में पदस्थापित किया. दिसंबर 2023 में पंचायती राज विभाग ने बलि उरांव को गुमला जिला परिषद में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित किया.
इसी आदेश में उन्हें गुमला और रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता का अतिरिक्त प्रभार देने का उल्लेख किया गया. यानी वह 2023 मे सरकार ने उन्हें 150 किलोमीटर से अधिक की दूरी वाले दो जिलों के जिला अभियंता के प्रभार दे दिया.
सरकार ने अक्तूबर 2024 में एक आदेश जारी कर बलि उरांव को जिला परिषद रामगढ़ के जिला अभियंता के पद से हटा दिया. सरकार ने सहायक अभियंता दयानंद राम को अपने ही वेतनमान में रामगढ़ जिला परिषद में जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित किया. लेकिन बलि उरांव ने इस आदेश को एक सप्ताह में रद्द करवाने में कामयाबी हासिल कर ली. विभाग ने एक सप्ताह में दूसरा आदेश जारी कर बलि उरांव को फिर से रामगढ़ जिला परिषद के जिला अभियंता का प्रभार दे दिया. लेकिन इस आदेश में गुमला जिला परिषद के जिला अभियंता के अतिरिक्त प्रभार में रहने का उल्लेख नहीं किया गया.
पंचायती राज विभाग ने 31 जुलाई को इंजीनियरों के तबादले का आदेश जारी किया. इस आदेश से सहायक अभियंता अखलाकुर्रहमान वारसी को अपने ही वेतनमान में रामगढ़ जिला परिषद में जिला अभियंता के पद पर पदस्थापित किया. 31 को जारी अधिसूचना के आलोक में वारसी एक अगस्त को प्रभार लेने रामगढ़ पहुंचे. लेकिन प्रभार नहीं मिला. क्योंकि विभाग ने मंत्री के अनुमोदन के बाद वारसी का तबादला आदेश रद्द कर दिया.
Leave a Comment