Search

रूस ने महाविनाशक Poseidon सुपर टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया, नाटो देशों की नींद उड़ी

Moscow :  रूस ने समुद्र में Poseidon सुपर टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है. यह जानकारी खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी है. इस खबर से नाटो(पश्चिमी देश) देशों की नींद उड़ गयी है.

 

इस परीक्षण के कारण समुद्र में सुनामी जैसी लहरें उठी हैं,   पुतिन ने इसे अब तक का सबसे घातक हथियार करार देते हुए कहा,  हमारे दुश्मनों के लिए यह आखिरी चेतावनी है, अगर रूस को छेड़ा तो समंदर में डूब जाओगे.

 
 
पोसाइडन (Poseidon) के बारे में कहें तो यह आम टॉरपीडो नहीं, इसे कयामत का हथियार कहा जाता है. याद करे  कि साल 2018 में पुतिन ने पहली बार इसकी झलक दुनिया को दिखाई थी.  लेकिन परीक्षण नहीं किया था. अब रूस ने पहली बार इसका परीक्षण कर लिया है.

 

 रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार  Poseidon न्यूक्लियर-पावर्ड है.  इसकी रफ्तार 100 नॉट्स (185 किलोमीटर) प्रति घंटा से ज्यादा है. यह समुद्र में 1000 मीटर नीचे  घूमता रहता है. यह 18 मीटर लंबा और 90 टन वजनी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा टॉरपीडो है. 


 इसमें 2 मेगाटन तक का परमाणु विस्फोटक होता है.  इसके विस्फोट से 500 मीटर ऊंची रेडियोधर्मी सुनामी उठेगी. यह कई शहरों  में रेडिएशन फैला देगा.  दरअसल यूरोपीय  देश सहित अमेरिका अब यूक्रेन के साथ एकजुट हो गये हैं.  

 

अमेरिका यूक्रेन को घातक टॉमहॉक मिसाइलें देने जा रहा है.  पुतिन ने चेताया है कि अमेरिका ने टॉमहॉक दिया तो अंजाम भुगतना होगा. इसके जवाब में रूस ने  26 अक्टूबर को बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था. इसकी रेंज 14,000 किलोमीटर तक की ह अब पोसाइडन का टेस्ट कर  पुतिन ने पश्चिमी देशों को संदेश दिया है कि यूक्रेन को जो देश मदद करेंगे, उसे सबक सिखायेंगे. 


 
अहम बात यह है कि रूसी सरकारी टीवी पर एक्सपर्ट खुलेआम कह रहे हैं कि पोसाइडन अमेरिका के तटीय शहरों को निशाना बना सकता है. पोसाइडन का डिजाइन तटीय शहरों को निशाना बनाने के लिए है. रूसी टीवी पर कहा   खुलेआम कहा जा रहा है कि पोसाइडन न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स जैसे शहरों को रेडिएशन वाली सुनामी से डुबो सकता है.  


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp