New Delhi : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर आज शाम लगभग 6 बज कर 45 मिनट पर उतरा. लगभग आधे घंटे बाद सवा सात बजे पुतिन विमान से उतरे. वहां मौजूद पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से वहां से रवाना हुए.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin lands in Delhi
— ANI (@ANI) December 4, 2025
President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM Narendra Modi in Delhi on December 5 pic.twitter.com/Y6dELuOUbt
पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. पुतिन की यात्रा चार वर्ष के बाद हो रही है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पुतिन कल शुक्रवार को 23 वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल होंगे.
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन आज शाम सात बजे प्रधानमंत्री आवास पर अपने मित्र पीएम मोदी से मंत्रणा करेंगे. उनके सम्मान में पीएम मोदी ने रात्रि भोज का आयोजन किया है.
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कल शुक्रवार आयोजित शिखर सम्मेलन से पूर्व आज दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय, द्विपक्षीय सहित वैश्विक महत्व के मुद्दों पर मंथन हो सकता है. खबरों के अनुसार कल राष्ट्रपति भवन में पुतिन का पारंपरिक और भव्य स्वागत होगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन से सीधे राजघाट जायेंगे. वहीं महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
राष्ट्रपति पुतिन की उनकी यात्रा से पहले दिल्ली में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं. व्लादिमीर पुतिन का विमान फ्लाइंग क्रेमलिन के नाम से जाना जाता है. विमान Ilyushin Il-96-300PU लंबी दूरी के चार इंजन वाले विमान का मोडिफाइड वर्जन है.
यह उड़ता हुआ किला कहलाता है. इस विमान पर राष्ट्रपति पुतिन के अलावा रूस के उच्चाधिकारी सफर करते हैं,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment