Lagatar Desk : बिहार में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र में एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप (कोरेक्स) बरामद किया गया है. हालांकि कार चालक और एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने चलाया जांच अभियान
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माली चौक की ओर से सिल्वर रंग की हुंडई क्रेटा कार (बीआर 01 सीजेड 4019) में प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई की गई.
गठित टीम ने निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास वाहन की जांच शुरू की. इसी क्रम में माली चौक से सोनवर्षाराज की ओर आ रही संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस को देखते ही कार सवार भागने लगे. पीछा करने पर चंडिका पेट्रोल पंप के समीप वाहन को रोका गया, जहां चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
कार की तलाशी लेने पर उसमें 10 बोरों में छिपाकर रखी गई करीब 3000 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद की गई. पुलिस ने वाहन और जब्त कफ सीरप को कब्जे में लेकर थाना लाया. इस मामले में फरार चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment