Search

सहरसा : तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराया, मासूम बच्ची की मौत , 7 घायल

Sarhasa : जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रहूआ चौक के पास एक दर्दनाक ऑटो हादसा हुआ. यात्रियों से भरे ऑटो की गति अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गया.हादसे में ऑटो में सवार 7 साल की बच्ची अदिति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. अदिति सहरसा सदर थाना क्षेत्र के लवली आनंद पथ निवासी कौशल कुमार की पुत्री थी.

 

 

हादसे में सात घायल

 

हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं. घायलों में शामिल हैं निशिकांत झा (34)वर्ष आभा झा (42)वर्ष उर्मिला देवी (62)वर्ष मुन्ना झा (55)वर्ष नेहा झा (26)वर्ष अनुराग कुमार (3)वर्ष आराध्या कुमारी (9)वर्षघायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

 

परिवार श्रद्धा-क्रम कार्यक्रम में जा रहा था

मृत  की  बच्ची के फूफा महेश कुमार झा ने बताया कि पूरा परिवार नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी बराही में आयोजित श्रद्धा-क्रम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.ऑटो चालक की तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो गया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने अदिति को मृत घोषित कर दिया.

 

पुलिस ने कहा -तेज़ रफ्तार और लापरवाही हादसे की वजह

सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बच्ची की दुखद मौत हुई है. पोस्टमार्टम पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण लग रही है. जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

स्थानीय लोगों का सुझाव

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उन्होंने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp