Search

साहेबगंज: तालबन्ना में फल व्यवसायी की हत्या, घर में बंधा मिला शव

Sahibganj : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना मुहल्ले में मंगलवार सुबह विश्वनाथ गुप्ता का शव उनके ही तीन मंजिला मकान से बरामद हुआ. वे पेशे से फल व्यवसायी थे और घर में अकेले ही रहते थे. सूत्रों के अनुसार, मृतक विश्वनाथ गुप्ता का शव अत्यंत ही दर्दनाक स्थिति में मिला. 

Uploaded Image

उनके हाथ-पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगा हुआ था, जो साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा करता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, और गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

 

बाद में मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका प्रबल है. सभी साक्ष्यों की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

 

बेंगलुरु में रह रहे मृतक के पुत्र संतोष गुप्ता ने फोन पर बताया कि उनके पिता की हत्या लूटपाट के उद्देश्य से की गई होगी, क्योंकि उनके पास पुश्तैनी संपत्ति थी. उन्होंने बताया कि घर की अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ मिला है, जो इस आशंका को बल देता है. परिवार ने भी हत्या की आशंका जताई है.

 

पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है, जिसमें लूटपाट और संपत्ति विवाद जैसे कारण शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp