Search

साहिबगंजः एसएसवीएम बोरियो में रूप-सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

Sahibganj : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बोरियो में सोमवार को रूप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. प्रधानाचार्य हेमा कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्र-छात्राओं ने भगवा श्रीकृष्ण जुड़े गीत पर आकर्षक नृत्य कर मन मोह लिया. शिशु वर्ग में देवर्षि आनंद प्रथम, दिव्यांश राज द्वितीय व अनमोल कुमार तृतीय रहे. वहीं, बाल वर्ग में पीहू व वंश राज ने प्रथम, दीक्षा देवांशी ने द्वितीय व प्रियांशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इसी प्रकर किशोर वर्ग से संजू सुप्रिया ने प्रथम, संजना रक्षित ने द्वितीय व दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि रूप-सज्जा प्रतियोगिता के पीछे स्कूल के बच्चों को अपनी संस्कृति व धर्म से परिचित कराना था. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक विष्णु रक्षित, गौतम दत्ता, राजेन्द्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सूरज कुमार गुप्ता,  सुरेंद्र कुमार साह, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू, श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp