Search

साहिबगंजः मांगों को लेकर रेलवे रनिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

Sahibganj : रेलवे कर्मयों का मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर साहिबगंज के रेलवे रनिंग स्टॉफ ने सोमवार को क्रू लॉबी के सामने धरना-प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व साहिबगंज इकाई के अध्यक्ष रवि रंजन व सचिव नीतीश कुमार प्रभाकर ने किया. दोनों नेताओं ने कहा कि सहायक लोको पायलटों पर हैंडब्रेक खोलने व लगाने का कार्य थोपने से वे खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ने इसे सेफ्टी नियमों का उल्लंघन भी बताया.

उन्होंने कहा कि जीआर व एसआर 5.23 में संशोधन के खिलाफ कोलकाता स्थित प्रशासनिक न्यायाधिकरण (सीएटी) की रोक के बावजूद रनिंग कर्मचारियों को हैंड ब्रेक खोलने व लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्हें लॉबी ट्रांसफर व चार्जशीट देने का दबाव भी बनाया जाता है. उन पर डिटेंशन का भी दबाव बनाया जाता है. इस स्थिति में दुर्घटना भी हो सकती है.

रेलवे रनिंग स्टाफ्स ने जेपीओ को जल्द निरस्त करने की मांग की. ताकि रनिंग रेल कर्मचारी तनाव मुक्त होकर रेल परिचालन का कार्य कर सकें. उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अगर माग पूरी नहीं हुई, तो जोनल स्तर व प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. धरना-प्रदर्शन में रंजन कुमार, गोपाल कुमार, विनय कुमार, अमरजीत कुमार,  रोहित आनंद,  पीके प्रभाकर, सचिन कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp