Sahibganj: जिले के बोरियो- बोआरीजोर मार्ग पर शामपुर के पास एक स्कार्पियो टायर फटने के कारण पलट गई. इस सड़क हादसे में गाड़ी मालिक की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, स्कोर्पियो सवार सभी लोग बोआरीजोर के सिमड़ा से शव के अंतिम संस्कार के लिए राजमहल जा रहे थे. जो टायर फटने के कारण हादसे का शिकार हो गई. मृतक की पहचान मेहरमा के घोरीचक निवासी 20 वर्षीय शक्ति महतो के रूप में हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. गाड़ी पटलने से बड़ा सिमड़ा निवासी संदीप मिर्धा, कृष्णा मिर्धा, राधे मिर्धा, महेश उरांव, प्रदीप मिर्धा, शिवम कुमार साह, बमबम कुमार, सुखदेव मिर्धा घायल हो गए. इनमें शिवम कुमार साह महेश उरांव और बमबम कुमार को मामूली चोट आई है जबकि शेष की हालत नाजुक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment