Sahibganj: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बड़ा राक्सो पंचायत में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंचायत भवन के समीप घात लगाकर बैठे आरोपी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान बड़ा राक्सो निवासी दिलीप मड़ैया के पुत्र संजू मड़ैया के रूप में हुई है.
सोमवार शाम को संजू मड़ैया बांझी हाट गया था. वहां गांव के ही एक अन्य युवक धुमा किस्कु के साथ उसकी किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. हालांकि उस समय बाजार में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था और दोनों अपने-अपने घर के लिए निकल गए थे.
हाट में मामला शांत होने के बावजूद आरोपी धुमा किस्कु के मन में रंजिश बाकी थी. बताया जा रहा है कि रात में संजू मड़ैया बड़ा राक्सो पंचायत भवन के पास से गुजर रहा था, तभी आरोपी ने उस पर अचानक गोली चला दी. गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संजू की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की. मंगलवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, साहिबगंज भेज दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment