Lagatar desk : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की नई फिल्म ‘एक दिन’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म 15 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया है.
पोस्टर में जुनैद खान और साई पल्लवी बर्फबारी में कड़ाके की ठंड के बीच आइसक्रीम खाते और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -जिंदगी की उथल-पुथल में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा... एक दिन.
In the chaos of life, love will find you... Ek Din❤️#SaiPallavi #JunaidKhan
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) January 15, 2026
Directed by: Sunil Pandey
Written by: Sneha Desai, Spandan Mishra
Produced by: Mansoor Khan, Aamir Khan, Aparna Purohit
Music: Ram Sampath
Lyrics: Irshad Kamil
Co-Producer: B. Srinivas Rao
Associate… pic.twitter.com/xNCfzYbHF4
फिल्म के बारे में जानें
‘एक दिन’ के डायरेक्टर सुनील पांडे हैं. कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंद मिश्रा ने लिखी है. फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं. म्यूजिक राम संपत का है और लिरिक्स इरशाद कामिल के. एसोसिएट प्रोड्यूसर में श्रेयस खेडेकर के साथ जुनैद खान भी शामिल हैं.यह फिल्म 2016 की थाई फिल्म ‘वन डे’ का हिंदी रीमेक है.
जुनैद खान और साई पल्लवी का सफर
जुनैद खान ने साल 2024 में ‘महाराज’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 2025 में ‘लवयापा’ रिलीज हुई. ‘एक दिन’ उनकी तीसरी फिल्म होगी.साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी बॉलीवुड में ‘रामायण’ फिल्म के साथ कदम रख चुकी हैं. ‘एक दिन’ उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment