Lagatar desk : डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले अहान पांडे इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म ने महज 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे वह 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो गए हैं. जहां इस साल कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, वहीं अहान की फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित कर तहलका मचा दिया है.
अहान पांडे का पुराना वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने लगाई क्लास
फिल्म की सफलता के बीच अब एक्टर अहान पांडे एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में अहान विदेश की सड़कों पर घूमते हुए एक फूड स्टॉल से फ्राई बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते हैं कि इसका स्वाद पिज्जा जैसा लग रहा है.
हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में सामने आने के बाद इस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई यूजर्स ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और संस्कृति के खिलाफ आचरण करने को लेकर निशाना बनाया है.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
वीडियो सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अहान को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ब्राह्मण होकर भी, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. वहीं, एक और ने कहा,सबका क्रश, खुद निकला भ्रष्ट.एक अन्य कमेंट में लिखा गया,तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली, तुम तो दैत्य निकले.
फिल्म की सफलता को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
बावजूद इसके, अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. दमदार कहानी और शानदार अभिनय के चलते फिल्म को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बना, जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता का बड़ा कारण बना.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment