Lagatart desk : एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने क्लोदिंग ब्रांड के लिए एक खास फोटोशूट कराया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट की खास बात यह है कि इसमें सलमान खान के पूरे परिवार ने भी हिस्सा लिया है. फैमिली बॉन्डिंग और स्टाइल का यह मेल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
No matter how different we are, We fit together.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 8, 2025
And that’s exactly what the wardrobe says.
Denim,Tees,Togetherness.
From the Being Human Clothing’s collection featuring
Marvel Studios’ Fantastic Four: First New Steps.
Available in stores.#BeingHumanClothing #FantasticFour… pic.twitter.com/pvJmV50jvU
परिवार के साथ नजर आए सलमान
इस फोटोशूट में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान और उनका बेटा निर्वाण, भाई अरबाज़ खान और उनका बेटा अरहान, बहन अलवीरा और उनके बच्चे अयान और अलीज़ेह भी शामिल हुए. सभी ने एकसाथ ब्रांड के कपड़े पहनकर फोटोशूट कराया, जो परिवारिक एकता और विविधता को खूबसूरती से दर्शाता है.
सलमान खान की सोशल मीडिया पोस्ट
सलमान खान ने इस फोटोशूट की तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने अलग हैं, हम एक-दूसरे के साथ सही हैं. यही बात आपकी अलमारी भी कहती है – वहां भी सभी तरह के कपड़े एक साथ होते हैं. हमारे यहां हर तरह के कपड़े हैं.उन्होंने इस पोस्ट में अपने ब्रांड से जुड़े कई टैग्स भी किए.
फैंस ने दी प्रतिक्रिया, बोले – फैमिली मैन
सलमान खान की इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा -आपने बिल्कुल सही कहा भाई. आपका परिवार हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा रहा है – स्टाइल में, एकता में और रिश्तों को निभाने में.एक अन्य ने कमेंट किया- खान गैंग ,एक यूज़र ने उन्हें कहा -फैमिली मैन फॉरएवर.वहीं, किसी ने सराहना करते हुए लिखा -सलमान खान न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल कारोबारी भी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment