Lagatar desk : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग लेह-लद्दाख में शुरू हुई है. आज यानी 9 सितंबर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जिससे फिल्म में उनके किरदार की पहली झलक सामने आई है.
सेट से सलमान का पहला लुक आया सामने
सलमान खान द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनका चेहरा एक क्लैपबोर्ड के पीछे छिपा हुआ है, लेकिन उनकी झलक साफ दिखाई देती है. वह आर्मी की जैकेट पहने हुए हैं और उनके चेहरे पर घाव के निशान नजर आ रहे हैं. क्लैपबोर्ड पर लिखा है – सीन नंबर 86, शॉट नंबर 1, टेक 1. इस फोटो को साझा करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा -Battle of Galwanपोस्ट शेयर होने के कुछ ही देर में इसे 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर इन मेकिंग कहना शुरू कर दिया है.
चित्रांगदा सिंह निभाएंगी लीड रोल
फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में दोनों कलाकार लेह-लद्दाख पहुंचे थे, जहां से फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. यह पहली बार है जब सलमान और चित्रांगदा स्क्रीन शेयर करेंगे.
अपूर्व लाखिया कर रहे हैं निर्देशन
‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन कर रहे हैं अपूर्व लाखिया, जो इससे पहले शूटआउट एट लोखंडवाला, हसीना पार्कर, एक अजनबी, और मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्में बना चुके हैं. यह पहली बार है जब वह सलमान खान के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उनकी आखिरी डायरेक्टोरियल वेंचर क्रैकडाउन (2020) थी.
रिलीज डेट का इंतजार
फिल्म की कहानी गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है, जो 2020 में चर्चा का केंद्र बना था. हालांकि, फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment