Lagatar desk : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए. इन तस्वीरों में सलमान की टोन्ड बॉडी और सिक्स पैक एब्स साफ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी फिटनेस और स्टारडम का जादू कायम है. इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्टर अपनी परफेक्ट फिजिक फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होते ही फैंस ने उन पर जमकर प्यार बरसाया रहे है.
फैंस बोले - भाई हमेशा फिटनेस के ट्रेंडसेटर रहेंगे
सलमान ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है, ये बिना छोड़े है.उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों और फैंस ने रिएक्ट किया.वरुण धवन ने कमेंट किया, भाई भाई भाई.अर्जुन बिजलानी ने लिखा -हमेशा से इंस्पायरिंग.वहीं एक यूजर ने लिखा- सलमान भाई फिर साबित कर रहे हैं कि वे फिटनेस के ट्रेंडसेटर क्यों हैं.दूसरे ने उन्हें -बॉलीवुड का फिटनेस आइकन कहा, जबकि एक फैन ने लिखा -सलमान सबका बाप है.
बैटल ऑफ गलवान में दिखेगा सलमान का दमदार एक्शन
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जुलाई या अगस्त 2026 में रिलीज हो सकती है.इन फोटोज से साफ है कि सलमान खान अपनी नई फिल्म के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment