Lagatar desk : एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका नया घर है. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद को एक खास तोहफा दिया है -एक शानदार लग्जरी बंगला, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
गृह प्रवेश की झलकियों ने जीता दिल
सामंथा ने गृह प्रवेश के मौके पर हुई पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाल सूट में बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने पूजा रूम, रॉयल हॉल, और डॉग्स के साथ भी कुछ खास पलों को कैमरे में कैद किया. उनकी मुस्कान और सादगी ने इन तस्वीरों को और भी खास बना दिया.
नया घर मॉडर्न और क्लासिक का परफेक्ट फ्यूजन
सामंथा के नए बंगले की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घर न केवल बेहद लक्जरी है, बल्कि इसमें मॉडर्न इंटीरियर्स के साथ वुडन टच, नैचुरल लाइट और मिनिमल डेकोर का बेहतरीन मेल भी है. एक तस्वीर में वह जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं, तो दूसरी में अपने पालतू डॉग के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.
फैंस और सेलेब्स से मिल रही बधाइयां
सामंथा की पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उन्हें नए घर की शुभकामनाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, आपकी सादगी ही आपकी असली खूबसूरती है. वहीं एक अन्य ने लिखा, क्वीन के लिए इससे बेहतर महल हो ही नहीं सकता. पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट पर भी एक्टिव हैं सामंथा
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एक मेगा प्रोजेक्ट 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में दिखाई देंगी, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
नया घर, नई शुरुआत
सामंथा रूथ प्रभु का नया घर सिर्फ एक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत घर ने उनके फैंस को एक बार फिर उनके करीब ला दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment