Search

समस्तीपुर : कृषि विवि में सफाई के दौरान एसिड बोतल फटने से 4 मजदूर झुलसे

Samastipur : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सफाई के दौरान एक एसिड की बोतल फट गई.

 

हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को तत्काल पूसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा टीम उनकी स्थिति को देखते हुए लगातार इलाज में जुटी है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को नियमित सफाई कार्य किया जा रहा था. सफाईकर्मी कैंपस के एक हिस्से में रखे पुराने सामान व रसायनों की सफाई में लगे थे. इसी क्रम में एक डब्बे में रखा एसिड का पुराना बोतल अचानक ब्लास्ट कर गया.

 

धमाका इतना तेज था कि आस-पास के मजदूर संभल भी नहीं सके और तेजाब सीधे उन पर आ गया. चारों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. अन्य कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


पूसा अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में दो मजदूरों की हालत चिंताजनक है. डॉक्टरों के अनुसार एसिड के कारण उनकी त्वचा गहरे तक झुलस गई है, जिसके लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है.

 

जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल रेफर भी किया जा सकता है. डॉक्टरों की टीम घायलों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और तत्काल राहत उपचार दिया जा रहा है.


जैसे ही हादसे की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को मिली, अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रशासन ने घटना की जांच की बात कही है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बोतल में रखा एसिड काफी पुराना था और समय के साथ वह अस्थिर होकर रासायनिक प्रतिक्रिया का कारण बना. सफाई के दौरान हलचल होते ही बोतल फट गई.

 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परिसर में मौजूद खतरनाक रसायनों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी थी, लेकिन पुराने स्टॉक की अधिकता के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp