Samastipur : समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर हमला किया. बदमाशों ने फायरिंग की और अमरेश राय पर हमला करने के साथ-साथ उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस हमले को लेकर अमरेश राय ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस वारदात के पीछे न केवल राजनीतिक साजिश है, बल्कि इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं की सीधी संलिप्तता भी है. अमरेश राय का दावा है कि वह लंबे समय से अवैध शराब कारोबार और माफियाओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते रहे हैं. यही कारण है कि उनके विरोधी और आपराधिक तत्व उन्हें निशाना बना रहे हैं.
इसके अलावा अमरेश राय ने संदेह के तौर पर कहना है कि इस हमले के पीछे उनके इलाके के ही एक दबंग और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त परिवार का हाथ है, जिनके सदस्य 1988 में उनके पिता की हत्या के आरोपी भी हैं. इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया.
फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय अपने घर में छुप गए, जिससे उनकी जान बच गई. करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाते हुए गुंडागर्दी की और फिर बड़े आराम से भाग निकले.
Leave a Comment