Search

समस्तीपुर : छठ घाट पर जूट मिल कर्मी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

Samastipur :  बिहार चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बावजूद समस्तीपुर में सोमवार की शाम जूट मिल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर भगवती स्थान के पास घटी. भीड़भाड़ और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंटुन सहनी की हत्या ने पुलिस व्यवस्था की कार्यशैली पर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

 

घटना उस समय हुई जब छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के बाद बड़ी संख्या में लोग भगवती स्थान पर मौजूद थे. मंटुन सहनी भी कुछ ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी इलाके के कुख्यात अपराधी रामजनम सहनी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा.

 

उनकी मुंटन सहनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद रामजनम ने पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. चार गोलियां लगने से मंटुन सहनी मौके पर ही गिर पड़े. स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन भीड़ ने मुख्य आरोपी रामजनम सहनी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि बाकी अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

 

पिटाई से गंभीर रूप से घायल रामजनम सहनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हालत नाजुक होने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस फिलहाल हत्या की वजह तलाश रही है.

 

हालांकि सूत्रों के अनुसार, रामजनम सहनी इलाके में जूट मिल के कर्मियों और पदाधिकारियों से लेवी वसूली किया करता था. मंटुन सहनी द्वारा इसका विरोध किए जाने पर विवाद बढ़ा और घटना को अंजाम दिया गया.

 

त्योहार और चुनाव के मद्देनजर सख्त सुरक्षा के दावों के बीच इस सरेआम हत्या से लोगों में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp