Search

समस्तीपुर: घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो की मौत

Samastipur : बिहार में घने कोहरे के कारण एक और सड़क हादसे की खबर आ रही है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है. जहां शुक्रवार देर रात देर रात घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. 

 

बाइक से जा रहे दो युवक इस हादसे का शिकार हो गए, जिसमें दोनों की जान चली गई. मृतकों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत, वार्ड संख्या 14 निवासी संजीव राय और अजय राय के रूप में हुई है. 

 

जानकारी के अनुसार संजीव राय और अजय राय देर रात अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. रात का समय होने के साथ-साथ इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी. इसी दौरान अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी.

 

आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सड़क पर एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं.


हादसा इतना भयावह था कि संजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय राय की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बिना देर किए इसकी सूचना मुसरीघरारी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया.

 

दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजीव राय की मौत हो चुकी थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल अजय राय को डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

 

दोनों युवकों की मौत की खबर से अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस हादसे से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. 

 

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर किसी अन्य वाहन के मौजूद होने के प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन बाइक की हालत देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टक्कर काफी जोरदार रही होगी. घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान सड़क पर आगे देख पाना लगभग असंभव हो जाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp