Vashali: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समृद्धि यात्रा के तहत वैशाली जिले के महुआ पहुंचे. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. जिले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 54 करोड़ रुपए की 25 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 98 करोड़ रुपए की 103 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने महुआ में वाया नदी के गाद उड़ाही कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने महुआ स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया. साथ ही कॉलेज परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.
जीविका दीदियों से संवाद
वहीं, मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे संवाद किया और उनके उत्पादों और गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बटेश्वर नाथ धाम पहुंचे नीतीश
यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के जंदाहा प्रखंड स्थित बटेश्वर नाथ धाम परिसर भी पहुंचे. यहां जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment