New Delhi : अदाणी पावर झारखंड के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स, संजीव शेखर, को ग्रीनटेक कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 में इनक्लूसिव लीडरशिप चैंपियन से नवाजा गया. यह पुरस्कार उन्हें नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय समारोह में प्रदान किया गया.
यह सम्मान ग्रीनटेक फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व बैंक सीएमडी राजीव के दुबे, मेजर जनरल संजय क्रिस्टोफर मेस्टन (सेवानिवृत्त) और फाउंडेशन के सीईओ के शरण ने संयुक्त रूप से दिया. झारखंड राज्य से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे पहले व्यक्ति बने हैं.
इस अवसर पर अदाणी समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मानित हुए, जिनमें संदीप गौतम (एमटीसीएस), डॉ हेमंत साहू और अमित कनौजिया शामिल थे.
समारोह में आयोजित पैनल चर्चा का विषय था लीडरशिप इन द एरा ऑफ डिसरप्शन, जिसमें प्रमुख वक्ता संजीव शेखर के अलावा ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) राजेन्द्र कुमार जोशी, एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) राजीव होरा, संदीप गौतम और अतुल कुमार वर्मा थे.
30 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले संजीव शेखर कॉर्पोरेट अफेयर्स, मानव संसाधन और जनसंपर्क में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने एस्सार पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वैष्णवी कम्युनिकेशन्स में नेतृत्व किया. पत्रकारिता में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है, और वे तीन पुस्तकों के लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत की अग्रणी गैर-लाभकारी संस्था है, जो सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए काम करती है. यह संस्था उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करती है, जो नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व में अग्रणी है.
Leave a Comment