Search

सरायकेला : अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, छेलखानी व कोलाबाडिया में डोगी ड्रम नष्ट किया

Seraikela : राजनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए खनन विभाग और पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया. छेलखानी और कोलाबाडिया इलाके में छापेमारी करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त डोगी ड्रम को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया.

Uploaded Image

हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही बालू माफिया मौके से गाड़ियों समेत फरार हो गए, जिस कारण कोई वाहन जब्त नहीं हो सका. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस अभियान से क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

 

राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंचती है. इस तरह की गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

 

वहीं, खनन इंस्पेक्टर समीर ओझा ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह अभियान चलाया गया. NGT ने बार-बार अवैध खनन और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर राज्यों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है.

 

अवैध बालू खनन को लेकर कई जिलों में जुर्माने और कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार की लगातार छापेमारी से क्षेत्र में बालू माफियाओं की गतिविधियों पर रोक लगेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp