Saraikela : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जिस दुकान में आग लगी है, वह लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता की है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
समय पर पता चलने के कारण टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, कपड़े की दुकान होने के कारण तेजी से आग फैल रही थी. आग की लपटें भी इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई. दुकान के ऊपर की मंजिल पर एक परिवार रहता था, जिसे पड़ोसियों की मदद से बगल की इमारत की छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सही समय पर अगलगी का पता चलने से बड़ा हादसा टल गया और किसी तरह की जानहानि नहीं हुई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
इधर स्थानीय लोगों ने तुरंत कांड्रा थाना की पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर आधुनिक पावर कंपनी की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment