Saraikela : शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल करते हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने देश की अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्था टीआईएमई (Triumphant Institute of Management Education), जमशेदपुर के साथ रणनीतिक सहयोग समझौता (एमओयू) किया है. यह समझौता छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास और करियर निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है.
इस समझौते पर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश और टीआईएमई जमशेदपुर के सेंटर डायरेक्टर शुभम खन्ना ने औपचारिक हस्ताक्षर किए. दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे छात्रों के भविष्य निर्माण में अहम बताया.
इस साझेदारी के तहत छात्रों को CAT, MAT, बैंकिंग, SSC, रेलवे सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही, शिक्षा और उद्योग जगत के बीच ज्ञान साझा करने की पहल चलाई जाएगी ताकि छात्र व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें.
प्रतिनिधियों ने कहा कि बदलते रोजगार बाजार में छात्रों को शैक्षणिक डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और करियर योजना में भी मार्गदर्शन की आवश्यकता है. इस सहयोग से छात्र आत्मनिर्भर बनेंगे और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होंगे.
श्रीनाथ यूनिवर्सिटी हमेशा से अपने छात्रों को समग्र शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है. टीआईएमई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़कर यह साबित किया गया है कि छात्र केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर प्रतियोगिता और कौशल विकास में भी आगे बढ़ सकें.
Leave a Comment